हिसार

सेकेंडों में मरीज के शरीर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करती देती मशीन

रोटरी क्लब हिसार, सेवक सभा अस्पताल को भेंट करेगा तीन हाईफ्लो ऑक्सीजन थैरेपी मशीनें

हिसार,
रोटरी क्लब हिसार द्वारा 7 मई को सिरसा रोड स्थित सेवक सभा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में कोरोना काल में संजीवनी बूटी की तरह माने जाने वाली 3 हाईफ्लो ऑक्सीजन थैरेपी मशीन भेंट की जा जाएगी। अध्यक्ष मोहित गुप्ता ने बताया कि अस्पताल को ये मशीनें हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा व मेयर गौतम सरदाना की उपस्थिति में भेंट की जाएंगी। उन्होंने बताया कि ये विदेश निर्मित हाईफ्लो ऑक्सीजन मशीन कोरोना महामारी में एक बहुत ही प्रभावी व सफल विकल्प है। ये मशीनें रोटरी हिसार के सभी सदस्यों के सहयोग से अस्पताल को भेंट की जा रही है। उन्होंने इन मशीनों की विशेषता के बारे में बताया कि कोरोना के मरीज को ऑक्सीजन की पूर्ति थोड़ी से लेकर, ज्यादा और बहुत ज्यादा प्रैशर से देने से पूरी होती है। इस मशीन की खासियत यह है कि इसमें मरीज के अंदर बिना कोई ट्यूब डाले केवल नाक के द्वारा ही पूरी बॉडी में ऊपर से नीचे तक प्रैशर से ऑक्सिजन कुछ ही सेकेंडों में पहुंचाई जा सकती है। इस एक मशीन की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। रोटरी हिसार के प्रधान मोहित गुप्ता ने कहा कि 7 मई को रोटरी के सदस्यों के सहयोग से हस्पताल को हाई फ्लो ऑक्सीजन थेरैपी मशीनें भेंट की जायेंगी जिससे इस कोरोना काल में हिसार जिले के कोविड रोगियों को जल्दी स्वास्थ्य लाभ मिले।

Related posts

महाबीर कालोनी जलघर में फिर हुआ हादसा, राजेश हिन्दुस्तानी लंबे समय से उठा रहे जलघर की दीवारों को ऊंचा करने की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना को मात देने वाले आगे आएं, आप का प्लाज्मा किसी की जिंदगी बचा सकता है : राकेश शर्मा

गुरु अर्जुनदेव के शहीदी दिवस पर किया शबद-कीर्तन