हिसार

योग सभी बीमारियों की एक दवा: कुलदीप

आदमपुर (अग्रवाल)
अग्रोहा मार्ग स्थित मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में योग को बढ़ावा देने के लिए हिसार योग समिति के प्रचारक कुलदीप और सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को योग आसन का जीवन में महत्व बताया। उन्होंने कहा कि योग सभी बीमारियों की एक दवा है तथा योगाभ्यास नियमित रूप से करने से हर बीमारी का ईलाज संभव है। योग गुरु स्वामी रामदेव ने जन-जन तक योग पहुंचाकर एक नई क्रांति देश में फैलाई है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योग करते हुए इस क्रांति में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। इसके साथ ही प्रशिक्षकों ने योग से होने वाले विभिन्न प्रकार के फायदों के बारे में बताया। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के योग आसन करवाए। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन धर्मवीर जांगड़ा ने बच्चों को नियमित योग आसन करने के सलाह दी और संतुलित आहार लेने की बात कही।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा को रेल लाइन से जोड़़ें केन्द्र : गर्ग

जींद उपचुनाव पर आदमपुर में बंटे लड्डू, जमकर ढ़ोल पर नाचे भाजपाई

सलम एरिया व घुंमतू लोगों को 500 लोगों को दोपहर व सायंकाल का पैक खाना मुहैया करवाया

Jeewan Aadhar Editor Desk