हिसार

प्रमोद स्वामी बने गौपुत्र सेना अग्रोहा इकाई के अध्यक्ष

गौ रक्षा करना हम सब का परम कर्तव्य : सुनील

हिसार,
गौसेवार्थ मिशन एक रूपया-एक रोटी के क्रांतिकारी वैचारिक संगठन गौपुत्र सेना अग्रोहा की बैठक हुई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मोहित शर्मा किरोड़ी ने बताया कि गौपुत्र सेना अग्रोहा की नई कार्यकारिणी गठित गई गई। इसमें नंगथला के गौपुत्र प्रमोद स्वामी को अध्यक्ष, हरपाल गोदारा ढ़ाणी खासा महाजन को उपाध्यक्ष, लोकराज बिश्नोई लांधड़ी को संगठन मंत्री व अमनदीप कुलेरी को सचिव तथा कृष्ण चबरवाल कालीरावण, शिवम हिंदू, गोंविद वर्मा मीरपुर, टींकू सिंह अग्रोहा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी ने बताया कि गौपुत्र सेना अग्रोहा पिछले कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से सडक़ दुर्घटना में घायल व बीमार बेसहारा गोवंश के साथ-साथ अन्य जीवों के सेवा कार्य में लगा हुआ है। इसके तहत समय-समय पर रक्तदान शिविर, योग शिविर, गो कथा व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसमें लोगों को गौरक्षा व गौसेवा के बारे में जागरूक किया जाता है। वर्तमान में गौपुत्र सेना द्वारा एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है जिससे घायल हुए बीमार जीवों को बचाने कार्य जारी है। बैठक में विकास योगी, कृष्ण मुरारी, विक्की व बंसी सहित अन्य भी मौजूद थे।

Related posts

जोहड़ में मिले 2 बच्चियों का शव, पुलिस को नहीं सूचना

Jeewan Aadhar Editor Desk

ऊर्जा संरक्षण करने पर मिलेगा पुरस्कार : अतिरिक्त उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

नियमित हवन-यज्ञ करने से वातावरण में फैले विषाणु होते नष्ट : सुखदेवानंद महाराज