हिसार

सीसवाल और भट्टू के बैंक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सावधानी हुई जरुरी

आदमपुर,
सीसवाल निवासी एक व्यक्ति और भट्टू बैंक में कार्यरत एक क्लर्क कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सीसवाल निवासी व्यक्ति हिसार के जिंदल चौक स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में सिक्योरिटी गार्ड के रुप कार्यरत है। इस बैंक में सीसवाल निवासी सहित 15 अधिकारी व कर्मचारी पॉजिटिव निकले हैं।
वहीं भट्टू में एसबीआई बैंक में कार्यरत युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। हांसी के मुल्तानी चौक निवासी 22 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। ट्रैवल हिस्ट्री पता करने पर युवक ने बताया कि वह फतेहाबाद जिले के भट्टू कलां गांव स्थित एसबीआई में क्लर्क है।

बैंक में कर्मचारियों का पॉजिटिव निकलने के बाद आमजन को और अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। बैंक में आमजन इन दिनों काफी जा रहे हैं। ऐसे में बैंक में भीड़ बनाने से बचना चाहिए और बैंक से आते ही हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोना चाहिए।

Related posts

आदमपुर में किसानों की जोरदार ट्रैक्टर परेड

सांसद चौटाला न्याय युद्ध में परिवर्तन का करेंगे शंखनाद: डा.सांगवान

भिण्डी की वैज्ञानिक खेती करके बनाएं आय का साधन : केपी सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk