फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
राजकीय महाविद्यालय भट्टूकला में आज दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ फतेहाबाद जिले के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य आत्माराम ने की। इस मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने देश सेवा और समाज सेवा में योगदान देने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में आवारा पशु मुक्त अभियान हो या पॉलिथीन मुक्त अभियान हो सभी अभियान तभी पूर्ण रुप से सफल संभव होंगे जब युवा वर्ग जागृत होगा और अपना समाज के प्रति दायित्व समझते हुए बेहतरीन योगदान देगा। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी उर्जा को सकारात्मक दिशा देने लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम अपने महापुरुषों की जीवनी का उदाहरण लेते हुए अपने भविष्य का बेहतरीन निर्माण कर सकते हैं।
उन्होंने युवा पीढ़ी को अपने भविष्य को लेकर कई उदाहरण देकर समाज सेवा और देश सेवा के लिए समर्पण की बात कही। उन्होंने कहा कि एनसीसी और एनएसएस के जरिए युवा वर्ग देश सेवा में बेहतरीन योगदान दे सकता है। उन्होंने युवाओं को अपने मोहल्ले और अपने आसपास के इलाके को साफ-सुथरा रखने का और स्वच्छ भारत में योगदान देने का भी आह्वान किया। विद्यार्थियों ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में जज की भूमिका डा. राजाराम, विक्रांत मोहन और डॉ. कीर्ति चौधरी ने निभाई। इस मौके पर दिनेश कुमार, डा.राजाराम बंसल, डा.दशरथ, डा. वेद भूषण, डा.मिनाक्षी शर्मा, राजेंद्र सेवदा, राजेश कुमार, बलवान सिंह, राजेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, विनोद बेनीवाल सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।