फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एम्बुलेंस सेवा जुगाड़ से चल रही है और जो हालात एम्बुलेंस सेवा के देखने को मिले उससे लोगों की लाइफलाइन कही जाने वाली एम्बुलेंस खुद वेंटिलेटर पर दिखी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिले की एम्बुलेंस सेवा को बेहतर बताने का दावा जरूर कर रहे हैं लेकिन रियल्टी चेक में सामने आया कि यहां चलने वाली एम्बुलेंस में ना सफाई है और ना ही जरूरी उपकरण व संसाधन। समाजसेवी लोग जो समय समय पर अपनी मांगे उठाते हैं।
उनका कहना है कि फतेहाबाद में जो एम्बुलेंस चल रही हैं वे हर तरीके से मरीजों और उनके परिजनों के लिए खतरे से खाली नहीं है। फतेहाबाद में एम्बुलेंस के रियल्टी चेक में सामने आया कि उपकरणों पर धूल-मिट्टी जमी हुई थी, इसके अलावा गाड़ी के अंदर गन्दगी का आलम जिसमें मरीज तो मरीज और बीमार हो बल्कि साथ जाने वाले मरीज के परिजन भी किसी बीमारी या इन्फेक्शन की चपेट में आ जाएं।
वहीं एक एम्बुलेंस का तो पिछले गेट के लॉक भी ऐसा दिखा की गेट खोलते समय गेट हुक ही निकलकर हाथ मे आया गया। ऐसे में यदि चलती गाड़ी में एम्बुलैन्स का गेट खुल जाए तो मरीज कब गाड़ी से बाहर आ गिरे कोई नहीं कह सकता। इसके अलावा कई गाड़ियों की हालत इस कदर खराब है वे एक तरह से कंडम हालात में खड़ी हैं।
समाजसेवी हरदीप सिंह ने बताया कि विभाग की 8 नई एम्बुलेंस तैयार खड़ी हैं लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण नई गाड़ियां उपलब्ध नहीं हो पा रही। एम्बुलेंस के इन हालातों के संबन्ध में जब फतेहाबाद के सीएमओ डॉ. मनीष बंसल से बात की गई तो सीएमओ ने कहा कि जिले में डीएलएस और एएलएस यानी 2 तरह की कुल 11 एम्बुलेंस संचालन में हैं। सभी एम्बुलैंस में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं।
साफ-सफाई के सवाल पर सीएमओ ने कहा कि लगातार कालिंग की वजह से हो सकता है कि साफ-सफाई रह गई हो अन्यथा साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। कुल मिलाकर फतेहाबाद के स्वास्थ्य अधिकारी जो भी दवा करें लेकिन जो हालात एम्बुलेंस कैमरे में कैद हुए उससे साफ है कि फतेहाबाद में एम्बुलेंस सेवा वेंटिलेटर पर चल रही है।
previous post