हिसार,
हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने राज्य में जातपात की राजनीति के बीच बने तनावपूर्ण माहौल पर चिंता जताई है। उन्होंने विभिन्न दलों के नेताओं से राजनीतिक स्वार्थ छोड़कर प्रदेश की शांति व भाइचारे के लिए काम करने तथा जनता से राजनीतिक दलों के बहकावे में आने की बजाय संयम से काम लेने की अपील की है।
एक बयान में दलबीर किरमारा ने कहा कि प्रदेश में इस समय तनावपूर्ण माहौल की स्थिति बनी हुई, जिसमें जनता के हर वर्ग को संयम व भाईचारे से काम लेने की जरूरत है। राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसी न किसी वर्ग को उकसाने का प्रयास करेंगे और पहले भी ऐसा हुआ है लेकिन जनता को यह समझना होगा कि राजनेताओं के बहकावे में आकर आपसी भाईचारा खराब न करें। उन्होंने कहा कि किसी आंदोलन या चुनाव के समय जनता में जातपात का जहर फैलाकर राजनीतिक दल अपना उल्लू सीधा करते हैं। पहले भी ऐसा हुआ है और अब भी ऐसा करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन जनता को यह बात समझनी होगी कि यदि हम चुनाव या आंदोलन के समय को छोड़कर भाईचारे से रह सकते हैं तो फिर चुनाव या किसी आंदोलन के समय इन राजनीतिक दलों के लिए अपना भाईचारा क्यों बिगाड़ें।
दलबीर किरमारा ने कहा कि जातपात के नाम पर प्रदेश में तीन बार दंगे हो चुके हैं और अब फिर एक बार तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सत्तारूढ़ दल बिना किसी उपलब्धि के विशाल रैली करने पर आमादा है वहीं एक समुदाय अपने साथ हुई वादाखिलाफी के विरोध में आंदोलन का ऐलान कर चुका है। ऐसे में सरकार का फर्ज बनता है कि वह प्रदेश के हर वर्ग की आवाज सुने और उसको संतुष्ट करें। पहला मौका है कि प्रदेश में किसी रैली को सही ढंग से करवाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल मांगा गया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश की शांति बनाए रखने के लिए सत्तारूढ़ दल को अपनी रैली रद्द करनी पड़े तो कर देनी चाहिए, इसी में उसका बड़प्पन है। दूसरी तरफ आंदोलनरत समुदाय को भी प्रदेश के हित में शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखनी चाहिए और लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करना चाहिए ताकि जनता का भाईचारा भी खराब न हो और प्रदेश में तनावपूर्ण हालत न हो, इसी में सबका भला है नहीं तो आने वाली पीढिय़ां हमें माफ नहीं करेगी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे