डॉ. भीमराव अंबेडकर : व्यक्तित्व एवं विचारधारा विषय पर व्याख्यान आयोजित
हिसार,
राजकीय महाविद्यालय बालसमंद में भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में डॉ. भीमराव अंबेडकर व्यक्तित्व व विचारधारा विषय पर एक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया। विस्तार व्याख्यान में मुख्य अतिथि के तौर पर राजकीय महाविद्यालय हिसार के रक्षा अध्ययन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार ने शिरकत की।
उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ.सतीश कुमार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन तथा उनके विचारों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए अपने जीवन को समर्पित किया। भारतीय संविधान में भी उन्होंने समाज के शोषित वर्ग को समान अवसर देने के प्रयास किए, लेकिन विडंबना की बात है कि आज भी समाज में समभाव स्थापित नहीं हो पाया है। भारतीय संविधान डॉ. भीमराव अंबेडकर का देश के लोगों के लिए सबसे बड़ा उपहार कहा जा सकता है। बाबा साहब भारतवर्ष के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के युगपुरुष थे। ऐसी शख्सियत कभी-कभी पृथ्वी पर जन्म लेती है।
प्राचार्य पंकज सोलंकी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को समझने व अपनाने के लिए शिक्षा की अलख को बनाए रखना होगा। उप प्राचार्य डॉ.राजीव वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को डॉ. अंबेडकर के विचारों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के विद्यार्थी व स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।