मॉस्को,
रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी हिस्से में रविवार को एक घरेलू यात्री विमान क्रैश हो गया। घटना में 71 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सारातोव एयरलाइन्स के एंतोनोव एन-148 विमान ने दोमोदेदोवो एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और ओर्स्क जा रहा था। इस विमान में 65 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक हिस्सा बरामद हुआ है। वहीं, आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर एक टीम को भेजा गया है। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक अरुगुनोवो गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने जलते विमान को आसमान से गिरते देखा।
#UPDATE Russian plane carrying 71 people crashes in Ramensky district on outskirts of Moscow, Russian media report https://t.co/vM7aGoKqTa
— AFP news agency (@AFP) February 11, 2018
हालांकि अबतक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी विदेश मंत्रालय कई सारी वजहों का अनुमान लगा रहा है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम और पायलट से हुई चूक को भी इस दुर्घटना की संभावित वजह मानकर जांच की जा रही है।