लंदन,
सिटी हवाई अड्डे के पास द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक बम मिला है। इस बम के मिलने के बाद लंदन सिटी हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। ये बम टेम्स नदी के जॉर्ज वी डॉक के पास पाया गया। मौके पर बम निरोधक दस्ता इसको निष्क्रिय करने में जुटा है।
बम मिलने के बाद लंदन सिटी एयरपोर्ट ने यात्रियों को निर्देश जारी किया है कि वो एयरपोर्ट की तरफ यात्रा न करें। साथ ही अपनी फ्लाइट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन कंपनी से संपर्क करें।
Following the discovery of a World War Two ordnance in King George V Dock as part of planned development works, a 214m exclusion zone has been implemented as a precaution by the Met Police. As a result, London City Airport is currently closed. (1/3)
— London City Airport (@LondonCityAir) February 11, 2018
फिलहाल खतरे को देखते हुए विमानों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। बम निरोधक दस्ता और रॉयल नेवी इस बम को निष्क्रिय करने में जुटा है।
इस वजह से एयरपोर्ट की तरफ आने वाली कई सड़कों को भी बंद किया गया है। बताया जा रहा है कि हवाई अड्डे के पास कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनको ये बम मिला। जिसकी सूचना उन्होंने हवाई अड्डे के अधिकारियों को दी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे