चंडीगढ़,
हरियाणा सचिवालय में बनी CISF चंडीगढ़ कैंटीन में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हुआ। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। सुबह 8:30 बजे कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तब उन्होंने पहली मंजिल पर आग की लपटें देखी।
हालांकि सचिवालय के दमकल कर्मचारियों ने आग लगते ही सचिवालय की बिजली बंद कर दी और सामने से पानी की बौछारें करते हुए सीढ़ियों के रास्ते कैंटीन तक पहुंचे। कैंटीन के संचालक सन्नी शर्मा के मुताबिक कैंटीन में खाने पीने का सामान बेचा जाता है। आग में सारा सामान जलकर राख हो गया।
DSP सेंट्रल रामगोपाल ने बताया कि सचिवालय में आग लगने की सूचना मिलते ही सेंट्रल फायर कंट्रोल रूम सफाई टेंडर मौके पर पहुंचे करीब 1 घंटे में की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। कर्मचारियों को सचिवालय के बाहर 1 घंटे तक रुकने के लिए कहा गया है।