जींद हरियाणा

जींद उपचुनाव : मुकाबला हुआ रोचक, कृष्ण मिड्डा..रणदीप सुरजेवाला के बाद दिग्विजय चौटाला उतरे मैदान में

जींद,
जींद विधानसभा उपचुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी यहां से दिग्विजय सिंह चौटाला को मैदान में उतार दिया है। दुष्यंत चौटाला ने औपचारिक तौर पर यह घोषणा की है। चौटाला ने कहा है कि जींद में सबसे युवा उम्मीदवार को जेजेपी ने उतारा है। दिग्विजय सिंह चौटाला कुछ ही देर बाद अपना नामांकन भरने के लिए जायेंगे।

बता दें कि जीन्द में 28 जनवरी को उपचुनाव होना है और आज नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है। ऐसे में आज नामांकन भरना सभी प्रत्याशियों के लिए आवश्यक है। जींद विधानसभा के उपचुनाव में अब मुकाबला काफी रोचक होने जा रहा है। भाजपा ने यहां कृष्ण मिड्डा को मैदान में उतारा है। कांग्रेस की तरफ से रणदीप सिंह सुरजेवाला को टिकिट दी गई है। इनेलो कुछ देर में अपने पत्ते खोलेगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सरकार की गलत नीतियों के कारण व्यापार व उद्योग का हुआ सत्यानाश—बजरंग दास गर्ग

आॅनर किलिंग : बेटी को मारकर शव को जलाया, पुलिस ने अधजला शव लिया कब्जे में

हरियाणा राज्य पशु कल्याण बोर्ड का गठन