नोएडा,
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कासना थाना क्षेत्र उस वक्त गोलियों की आवाज से गूंज उठा जब दो बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। बीजेपी नेता से फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर दो बाइक सवार बदमाशों को घेरा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में पुलिस के दो सिपाही घायल हो गए लेकिन इस ऑपरेशन में 25 हजार का इनामी बदमाश संजय घायल हो गया जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया। मृतक बदमाश मुकीम काला गैंग से ताल्लुक रखता था, जो कि बीते तीन दिन पहले बीजेपी नेता से फोन पर 50 लाख की रंगदारी मांग रहा था। वहीं पुलिस ने मौके से एक मोटर साइकिल, एक तमंचा के साथ कुछ कारतूस बरामद किए हैं और फरार बदमाश की तलाश में जुट गई है।
मुठभेड़ में घायल हुए जवान विनय और सचिन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक बदमाश संजय मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर था और इस पर करीब 3 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। संजय हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला था। फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस और मुश्तैद हो गई है साथ ही गैंग की गतविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे