अंबाला,
स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस प्रकार बंगाल टाइगर को राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया है, उसी प्रकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए। विज ने कहा गाय न तो राजनीतिक पशु है न धार्मिक पशु है। गाय का दूध हिन्दू , मुस्लिम , सिख , ईसाई सभी पीते हैं । इसलिए गाय को बचाना बहुत जरूरी है। गाय को बचाने के लिए अलग राज्यों में कानून बनाने की बजाए इसे राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए।
To protect cow, declare it national animal, says Haryana Health Minister Anil Vij https://t.co/HSc1DHyJI0 via @IndianExpress
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 20, 2018
एेसा करने से जो राक्षस प्रवृति के लोग हैं जो गाय को काट लार खाते हैं उन पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि गाय को किसी धर्म विशेष से नहीं जोड़ा जा सकता, हम सबको धर्म, राजनीति आदि से ऊपर उठकर गाय संरक्षण के लिए मिलकर कार्य करना है।