हरियाणा

बिजली कर्मचारियों ने बालसमंद बिजली कार्यालय में गेट मीटिंग कर किया रोष प्रदर्शन

हिसार। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित एचएसईबी वर्कर यूनियन की बालसमंद सब यूनिट ने गलत तरीके से तबादले करने के विरोध में बिजली निगम के बालसमंद कार्यालय परिसर में गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान सुभाष लौरा ने की व संचालन सचिव जुगल किशोर ने किया।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनिट सचिव दलबीर श्योराण ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने तबादला नीति के नाम पर 132 जेई का गलत तरीके से तबादला किया है। उन्होंने कहा कि यह मुख्य अभियंता व निदेशक ने अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए किया है। एचएसईबी वर्कर यूनियन इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इन तबादलों को रद्द नहीं किया गया तो यूनियन कोई बड़ा कदम उठाते हुए आंदोलन करने को मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेवारी निगम प्रशासन की होगी। उन्होंने बताया कि यूनियन के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार 16 मई को भी सभी सब यूनिट स्तर पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर बलवान सिंह, शाहबीर खान, दलीप सिंह, रमेशचंद्र, बंसीलाल, जोगिंद्र पनिहार, वेदप्रकाश, वृजभान व जयवीर आदि भी उपस्थित थे।

Related posts

शीतकालिन अवकाश में हुआ संशोधन, अब नौंवी से लेकर बाहरवीं तक स्कूल खुलेंगे

गोली मारकर सरेआम युवक की हत्या, पुलिस जुटी मामले की जांच में

स्कूल में जला मासूम का चेहरा, शिक्षकों ने 500 रुपए देकर झाड़ा पल्ला