हिसार

सरकार पर गरजी आंगनवाड़ी महिलाएं, जारी रहेगा आंदोलन

आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना, रोडवेज यूनियन ने दिया समर्थन

हिसार,
आंगनवाड़ी हेल्पर एंव वर्कर यूनियन के आह्वान पर प्रदेशभर में जारी धरना की कड़ी में हिसार के लघु सचिवालय के समक्ष आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहा। इस दौरान आंगनवाड़ी महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

लघु सचिवालय के समक्ष बिमला राठी की अध्यक्षता में जारी धरने को संबोधित करते हुए राज्य नेता जगमति मलिक ने कहा कि सरकार आंगनवाड़ी महिलाओं की मांगे लंबे समय से लटका रही है, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार का टरकाऊ रवैया नहीं चलेगा और जब तक सरकार आंगनवाड़ी महिलाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित अन्य मांगे नहीं मानेंगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने आंगनवाड़ी महिलाओं से आह्वान किया कि वे घबराएं मत और अपने आंदोलन को मजबूती दें ताकि मांगे पूरी करवाकर समस्याओं का हल करवाया जा सके।
आंगनवाड़ी नेता बिमला राठी ने कहा कि इस बार ये महिलाएं अपनी हकों के लिए अनिश्चिकालीन धरने पर बैठी है और सरकार को उनकी मांगे माननी ही होगी। उन्होंने राज्य नेताओं को आश्वासन दिया कि हिसार में आंगनवाड़ी आंदोलन किसी कीमत पर कम नहीं होने दिया जाएगा बल्कि हर दिन आंगनवाड़ी महिलाएं नये जोश के साथ धरने पर आ रही है। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा राजबाला, बिमला कुंडू, मंतारी, सुनीता, पार्वती, सुशीला, गुलशन, कमलेश बूरा, अनिता, भतेरी, प्रवीण सहित सैंकड़ों महिलाएं थी।
समर्थन में पहुंची रोडवेज यूनियन
हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर किरमारा एवं अन्य नेता आंगनवाड़ी महिलाओं के समर्थन में पहुंचे और सरकार से मांग की कि उनकी मांगों व समस्याओं का हल किया जाए। दलबीर किरमारा ने कहा कि पिछले 9 दिनों से आंगनवाड़ी महिलाएं आंदोलन कर रही है, ऐसे में उनका कार्य बाधित हो रहा है और बच्चों को परेशानी हो रही है। आंगनवाड़ी महिलाओं को आंदोलन करने का शौक नहीं है लेकिन सरकार बार-बार वादाखिलाफी करके व टरकाऊ रवैया अपनाकर उन्हें आंदोलन को बाध्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में चल रहा आंदोलन केवल सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ इन आंदोलन में आंगनवाड़ी महिलाओं के साथ हैं। इस अवसर पर दलबीर किरमारा के साथ कुलदीप पाबड़ा, रमेश सैनी, अरूण शर्मा भी थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

लगातार कर्मचारी विरोधी नीतियां लागू कर रही राज्य सरकार : धर्मवीर फोगाट

सरकार किसानों को पेंशन देने की दिशा में कर रही काम: वित्तमंत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

बजट हो जाता है साफ, मगर शहर में स्वच्छता नहीं दिख रही

Jeewan Aadhar Editor Desk