हिसार

प्रशिक्षण शिविर में महिला प्रतिनिधियों ने ली जानकारी

हिसार,
राज्य संसाधन केन्द्र ‘सर्च’ की ओर से पंचायत भवन में आयोजित शिविर में दूसरे दिन भी चुनी हुई महिला प्रतिनिधियों को दूसरे दिन भी प्रशिक्षण दिया गया। केन्द्र ने चुनी हुई महिला प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

प्रशिक्षण शिविर में जिला भर से 45 चुनी हुई महिला प्रतिनिधि शामिल हुई, जिनमें पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य व अन्य प्रतिनिधि शामिल हैं। शिविर में मास्टर ट्रेनरों ने उन्हें प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न जानकारियां दी। मास्टर ट्रेनर सरदानंद राजली ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन महिला संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी व बाल संरक्षण अधिकारी सुनीता ने महिला प्रतिनिधियों को संबोधित किया और बाल अपराध, यौन शोषण के विरूद्ध कानून व संरक्षण आदि पर प्रकाश डाला। इनके अलावा राज्य संसाधन केन्द्र के मुख्य व्यक्तियों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे तथा प्रतिनिधियों को तथ्यपरक जानकारी दी। सेवानिवृत प्राचार्य रमेश चन्द्र ने पंचायतों को प्रभावशाली बनाने तथा प्रभावशाली नेतृत्व पैदा करने पर जोर दिया। शिविर के दूसरे दिन सरदानंद राजली, डा. महाबीर नारवाल व डा. शीशपाल आदि ने प्रशिक्षण में विशेष जानकारी दी। उपरोक्त के अलावा इसमें सुशीला बहबलपुर, सुमन शर्मा सरपंच, रोशनी पंच व किरण सरपंच आदि ने अपने विचार रखे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

पोलिथीन लेकर निकले तो…..

हिसार : कोरोना ने फिर एक जान, जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 11

Jeewan Aadhar Editor Desk

बुढ़ाखेड़ा को दहलाने की थी तैयारी..2 पिस्तोल और 45 जिंदा कारतूस सहित 2 युवक गिरफ्तार