हिसार

चेयरमैन रहते रणधीर धीरू ने निभाया पद का सही दायित्व : लोहान

विदाई पार्टी में धीरू बोले, हर वर्ग का मिला साथ, अनेक विकास कार्य करवाए, जिनकी खुशी

हिसार,
जिले की बरवाला मार्केट कमेटी कार्यालय में चेयरमैन, वाईस चेयरमैन व सदस्यों का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सचिव रामकुमार लोहान ने सभी का स्वागत किया और कहा कि चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है तथा एक कुशल प्रशासक के रूप में कार्य किया है। उन्होंने बताया कि मेरे कार्यकाल में पहला चेयरमैन है जिन्होंने चेयरमैन के दायित्व के साथ न्याय किया है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के दौरान गेहूं, सरसों व नरमा की खरीद में मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया जिससे किसी भी किसान, मजदूर व व्यापारी को दिक्कतें नहीं आने दी गई।
इस दौरान वाइस चेयरमैन सुरेश बंसल, मंडी एसोसिएशन व शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी चेयरमैन के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की सराहना की। चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने पदमुक्त होने पर अपने सम्बोधन में कहा कि आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि लगभग 3 साल 7 महीने के कार्यकाल में मुझे मंडी एसोसिएशन व मार्केट कमेटी के अधिकारी व कर्मचारियों का भरपूर सहयोग से अनेक विकास कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चेयरमैन ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन चौक से रेलवे स्टेशन तक फोरलेन सड़क, अग्रोहा रोड़ से हैफेड के गोदाम तक फोरलेन सीसी सड़क, मंडी रोड से कॉलेज तक सड़क, सब्जी मंडी की सड़कें, दोनों मंडियों में पानी की नई पाइप लाइनें डलवाने, तथा बरवाला मार्केट कमेटी के अधीन आने वाले गांवों की दर्जनों सड़कों का निर्माण करवाया गया। उन्होंने इस दौरान पार्टी नेतृत्व व सरकार का भी आभार जताया कि जिन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता को आशीर्वाद देकर इतने सारे विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया।
इस मौके पर सचिव रामकुमार लोहान, वाइस चेयरमैन सुरेश बंसल, व्यापार मंडल के प्रधान जयनारायण राजली वाले, बिल्लू प्रधान, डॉक्टर वजीर गिल, पवन शर्मा मंडल अध्यक्ष, सज्जन गर्ग, पंकज बादल, विनोद बंसल, राजा पुनिया, प्रवीन बंसल, राजपाल छान, सुभाष चंद्र, सतपाल नंबरदार, देवदत्त शर्मा, रामकुमार दुग्गल, फतेह सिंह फौजी, चंद्रप्रकाश, प्रवीन सैनी, इंद्रजीत शेखावत, रोशन लाल, नवीन काठपाल, सुरेश गर्ग, हरीश कथूरिया, सुनील सहायक सचिव, ममता अकाउंटेंट, सत्यवान राजली, सुरेश जाखड़, अजमेर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

अग्रोहा में हाईवे पर अधूरी पड़ी सर्विस लाइन के कारण एक दर्जन से अधिक की मौत : गर्ग

आदमपुर: देर रात गोलियों से गूंज उठा सीसवाल, 30 राउंड फायरिंग — जानें पूरी जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

45 वाहन इंपाउंड करके वसूला 25 लाख जुर्माना