कराची,
पाकिस्तान में भी धूमधाम से होली का पर्व मनाया गया। इस दौरान पाकिस्तान के कराची शहर में हिंदू कम्युनिटी के लोगों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कराची में हिंदुओं ने होली फेस्टिवल का आयोजन किया। जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया।
वहां के लोग बताते हैं होली का त्योहार मनाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल होते हैं। कुछ साल पहले तक पाकिस्तान में होली की छुट्टी नहीं होती थी, लेकिन अब वहां इस दिन सार्वजनिक अवकाश होता है। बता दें कि पाकिस्तान में 2 प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी है। इनमें हिंदुओं के अलावा ईसाई और दूसरे सम्प्रदाय के लोग भी हैं। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं की आबादी ज्यादा है।