पुणे,
चाय बेचनेवाले को आप किसी भी नजर से देखते हों, क्या लगता है? हर महीने वह कितने रुपये कमा सकता है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पकौड़ा रोजगार पर मजाक बनाने वाले भी शायद इस बात पर यकीन न करें, लेकिन पुणे में एक चायवाले ने कमाई का नया रेकॉर्ड बनाया है। इस चायवाले ने हर महीने 12 लाख रुपये की कमाई कर बड़े-बड़ों को पीछे छोड़ दिया है।
पुणे में ‘येवले टी हाउस’ चाय पीने के लिए सभी का पसंदीदा स्पॉट बन गया है। यह शहर के कुछ फेमस स्टॉल्स में से एक है। येवले टी हाउस के को-फाउंडर नवनाथ येवले कहते हैं कि बहुत जल्द वह इसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने वाले हैं।
टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
Tea seller sets benchmark by making Rs. 12 lakh per month
Read @ANI story | https://t.co/9Hq8Cp4qcd pic.twitter.com/9Qgps1HKKC
— ANI Digital (@ani_digital) March 4, 2018
नवनाथ ने कहा, ‘पकौड़ा बिजनस से उलट चाय बेचने का बिजनस भी भारतीयों को रोजगार दे रहा है। यह तेजी से बढ़ रहा है और इसे लेकर मैं बेहद खुश हूं।’ फिलहाल, पुणे भर में येवले टी स्टॉल के तीन सेंटर हैं और हर सेंटर पर करीब 12 लोग काम करते हैं।