हिसार

महिलाएं ही दे सकती है समाज को नई दिशा: राकेश शर्मा

आदमपुर (अग्रवाल)
महिलाएं ही समाज को एक नई दिशा दे सकती है, यह तभी संभव हो सकता है जब महिलाएं स्वयं स्वावलंबी व आत्मनिर्भर होंगी। इसलिए बेटियों की शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। उपरोक्त शब्द आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी में फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक राकेश शर्मा ने कहे। वे एडीशनल मंडी में संचालित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

उन्होंने कहा कि व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करके महिलाएं इसे अपने स्वयं रोजगार के रूप में अपनाए और अपने परिवारिक स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास करें। जब महिलाएं सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएगी तभी देश में विकास होगा और देश उन्नति करेगा।

युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन जैन ने कहा कि आज के दौर में हर महिला का शिक्षित होना अत्यन्त जरूरी है। महिला के शिक्षित होने से ही दो परिवारों का सुधार होता है। आज देश की बागडोर भी महिलाओं के हाथों में है। महिलाओं को विशेषकर व्यावसायिक प्रशिक्षण की और ध्यान देना चाहिए। शिक्षा से ही महिलाए समाज में परिवर्तन ला सकती है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं व युवतियों को स्टडी मैट्रिक्स केंद्र की ओर से स्टेशनरी किट प्रदान की गई। मौके पर सरपंच प्रीतम सिंह, पंचायत समिति सदस्या सरोज बाला, मा.सतीश सिधर, संचालक अमन सिधर, ममता ग्रोवर, ललित ग्रोवर, अमित कुमार, निर्मला, उज्ज्वल, किरण, पूजा आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन ने लुवास के डीन पर कार्रवाई करने की मांग की

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

जय माता दी सेवा समिति प्रतिदिन एक हजार जरूरतमन्दों के लिए कर रही भोजन की व्यवस्था