आदमपुर (अग्रवाल)
पूर्वोत्तर के त्रिपुरा एवं नागालैंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर रविवार को आदमपुर मार्केट कमेटी में विजयोत्सव मनाया गया तथा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया तथा मिठाइयां बांटी एवं पटाखे फोड़े।
विजयोत्सव को संबोधित करते हुए भाजपा नेता एवं मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुखबीर डूडी ने कहा कि त्रिपुरा एवं नागालैंड की जीत प्रधानमंत्री के विकास की नीतियों की जीत है। त्रिपुरा में भाजपा एवं संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं की हत्या सरकार संपोषित कम्युनिस्टों ने कर दी। उसका बदला भी वहां की जनता नें भाजपा को अभूतपूर्व मत देकर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने कांग्रेस मुक्त भारत को आगे बढ़ाते हुए अब आदमपुर को भी कुलदीप मुक्त बनाना है।
निगरानी कमेटी प्रमुख मुनीष ऐलावादी व युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन जैन ने कहा कि भाजपा को पूर्व से लेकर पश्चिम एवं उत्तर से लेकर दक्षिण तक समर्थन मिला है। त्रिपुरा की विजय राजनीतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि वहां पिछले 25 सालों से वामपंथियों का दबदबा था। इससे वह क्षेत्र पिछड़ा हुआ था। अब सबका विकास होगा।
टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
देश की जनता ने एक बार फिर कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों को नकारते हुए भाजपा की नीतियां और नरेंद्र मोदी के देशहित के लिए उठाए जा रहे कदमों पर विश्वास की मुहर लगाने का काम किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तर पूर्व के राज्यों और त्रिपुरा में बहुमत की सरकार बनाने के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी।
मौके पर वाइस चेयरमैन लक्ष्मी देवी गोयल, सतीश गोयल चेयरमैन, सरपंच घीसाराम सीसवाल, सज्जन डूडी, बी.डी.सी. सरोज बाला, कुलदीप डेलू, जे.पी. पाहवा, सुंदर डेलू, श्यामसुंदर शर्मा, मुकेश गोयल, संजय छिंपा, कुलदीप हिंदुस्तानी, ओमप्रकाश कनवाडिय़ा, जगदीश, प्रदीप शर्मा, आनंद डूडी, मनोज, देवीलाल, सुग्रीव थालोड़, देवीलाल सिंगला आदि मौजूद रहे।