फरीदाबाद,
हरियाणा के को ऑपरेटिव बैंक के चैयरमेन और उमकी मां द्रौपदी अदलक्खा के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला सामने अाया है। इनके खिलाफ सैंट्रल थाने में 120B, 420, 467,
468 व 471 धाराओं के तहत हुआ मुकदमा दर्ज किया गया है।
टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
अारोप है कि इन्होंने फ़र्ज़ी साइन कर लीज़ पर ली हुई जमीन की अवधि बढ़ा ली है। शिकायतकर्ता को धोखाधड़ी की जानकारी अारटीअाई के जरीए हुई। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला चेयरमैन धनेश की रिश्तेदार है। इस जमीन पर 1986 से गैस के गोदाम के लिए लीज़ चल रही थी, लेकिन शिकायतकर्ता ने 2017 में शिकायतकर्ता ने जमीन खाली करने के लिए कहा था।