कुरुक्षेत्र हरियाणा

बराला ने दी एचएसएससी चेयरमैन भारत भूषण भारती को क्लीन चिट

कुरुक्षेत्र,
पूर्व कृषि मंत्री बलबीर सैनी और पिहोवा नगर पालिका चेयरमैन अशोक सिंगला के बीच हुई बातचीत का एक अॉडियो वायरल हुआ। जिसमें प्रधान बनने को लेकर एचएसएससी चेयरमैन भारत भूषण भारती के बेटे को 45 लाख देने का आरोप है। यह अॉडियो करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है, लेकिन एेसे समय वायरल हुआ जब भारती का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। भारती 24 मार्च 2015 को 3 साल के लिए एचएसएससी चेयरमैन बनाए गए थे। उनके कार्यकाल में 3 साल का विस्तार करने की चर्चा है। हालांकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि उन्होंने जांच कर ली है। इसमें कुछ भी गलत नहीं मिला है। आगे इसमें कोई बात होगी तो देखेंगे।

टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

अॉडियो वायरल होने के बाद देवीलाल सरकार में कृषि मंत्री रहे (अब भाजपा में) बलबीर सैनी ने माना कि करीब एक साल पहले सिंगला ने उनके सामने यह बात कबूली थी। तब शायद किसी ने रिकॉर्डिंग कर ली। एक साल बाद यह किसने और क्यों वायरल की नहीं पता। वे तो अपनी बात पार्टी फोरम पर यह बात रखेंगे साथ ही अॉडियो वायरल करने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत देंगे। सितंबर 2016 में सिंगला नपा चेयरमैन बने थे।

वहीं, अशोक सिंगला की ओर से एक अॉडियो जारी कर सफाई दी गई। जिसमें कहा-पूर्व मंत्री ने राजनीतिक कारणों से यह ऑडियो जानबूझकर रिकॉर्ड कराया। मुझे शराब पिलाकर पूर्व मंत्री ने अपने स्वार्थों के लिए यह बात कहलवाई। चेयरमैन बनने के लिए किसी को कोई पैसा नहीं दिया। पार्षदों ने मतदान करके प्रधान चुना। पूर्व मंत्री मेरे साथ फैक्ट्री में हिस्सेदार थे। एक दिन मंत्री ने मुझे बुलाकर शराब पिलाई और कहा कि उनका एमपी का टिकट फाइनल हो गया है और वह विधायक का टिकट मुझको दिलवा देंगे। लेकिन भारती के खिलाफ कुछ बोलना होगा। मैं मंदिर में भी यह बात कहने का तैयार हूं। इस मामले में एचएसएससी चेयरमैन भारत भूषण भारती के बेटे सुशांत भारती ने कहा कि फर्जी रिकॉर्डिंग कर कोई किसी को भी बदनाम करने की साजिश कर सकता है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

समरसता दिवस:जात—पात पर नहीं भारतीय होने पर करे गर्व

जींद विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को बनाया उम्मीदवार

इस बार जुलाई में अब तक 48 प्रतिशत अधिक बारिश, 2010 के बाद आज हुई सबसे ज्यादा बारिश