सिरसा— हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियनों ने बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सिरसा डिपो पर नए परमिट की नीजि बस द्वारा सवारी बैठाने पर चक्काजाम कर दिया। रोडवेज यूनियनें पिछले काफी समय से 2016-2017 की निजीकरण परमिट के मामले के विरोध कर रही है । अचानक चक्काजाम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा। जानकारी के अनुसार आज प्राईवेट बस संचालक अपनी बसों को सिरसा डिपो में ले आए । जिसके कारण रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया । चक्का जाम की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और प्राईवेट बसों को बाहर निकाल दिया। रोडवेज कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने रोडवेज निजीकरण विड्रा नहीं किया तो आठों यूनियनों द्वारा प्रदेश भर में चक्का जाम कर दिया जायेगा।
previous post