गुरुग्राम,
सुबह अपने घर से बाहर निकले पति- पत्नी पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसा दी। हमले में पति आनंद की मौत हो गई, जबकि पत्नी करिश्मा घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती है। घटना से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे 248 ए पर छह घण्टे जाम लगाए रखा। पुलिस ने हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है।
बादशाहपुर के त्यागी मोहल्ला निवासी 42 साल का कमल अपनी पत्नी करिश्मा के साथ दूध निकालने जा रहा था। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने उनके ऊपर गोलियां बरसा दी। गोली लगने से घायल कमल और उसकी पत्नी जमीन पर गिर गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां कमल को मृत घोषित कर दिया।
#Haryana: Married couple shot at by unknown bike-borne assailants in #Gurugram's Badshahpur in early morning hours today; husband died on way to hospital, wife suffered injuries & is currently out of danger. pic.twitter.com/eFxxYP2AJ5
— ANI (@ANI) March 13, 2018
घटना से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे 248ए पर जाम लगा दिया। इस बीच मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों से जाम खोलने की गुजारिश की लेकिन गुस्साए लोग नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी तक जाम खोलने के लिए तैयार नहीं हुए। काफी देर बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर लोगो की बात सुनी और इस पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग सड़क से हट गए इस दौरान करीब एक बजे तक सोहना रोड पूरी तरह से जाम रहा।