लखनऊ,
उत्तरप्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP को तगड़ा झटका लगा है। तीनों सीटों पर BJP की हार तय लग रही है। वहीं बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट पर RJD ने जीत दर्ज कर ली है। भभुआ विधानसभा सीट पर BJP की रानी पांडे की जीत हुई है।
सबसे अधिक चौकान्ने वाले परिणाम गोरखपुर लोकसभा सीट के देखने को मिले। यहां से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार पांच बार सांसद बने है। योगी अवैद्यनाथ की सियासी विरासत 1998 में उनके उत्तराधिकारी और यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाली। योगी लगातार पांच बार यहां से सांसद बने। वे 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर जीते। लेकिन सीएम बनने के बाद योगी ने गोरखपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद यहां उपचुनाव हुए। उसके परिणाम ने भाजपा को छठी का दूध याद दिला दिया है।
लगातार पिछड़ने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमने नहीं सोचा था कि बीएसपी का वोट इस तरह एसपी को जाएगा। हम भविष्य में बीएसपी, कांग्रेस और एसपी के साथ आने की स्थिति के लिए तैयार रहेंगे और 2019 के चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाएंगे।
यूपी की दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी को हार की ओर जाते देख डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अंतिम नतीजे आने के बाद स्थिति की समीक्षा करने की बात कही है।