खेल दुनिया

फाइनल में बांग्लादेश नहीं कर पाया नागिन डांस, भारत ने 4 विकेट से हराया

कोलंबो,
भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास टी-20 ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 166 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट दिया। जवाब में टीम इंडिया ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल में 6 विकेट गंवा कर 168 रन बनाकर मैच जीता। अंतिम बॉल पर भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे ऐसे में दिनेश कार्तिक ने सिक्स लगाकर भारत की झोली में जीत ड़ाल दी।
निदहास ट्रॉफी जीत के लिए भारत को मिला 167 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 166 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट दिया। बांग्लादेश के लिए सब्बीर रहमान ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। जबकि अंत के ओवरों में हसन ने 7 गेंदों में 19 रन बनाकर बांग्लादेश का स्कोर 166 तक पहुंचाया।
बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने 15, लिटन दास ने 11 और महमूदुल्लाह ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से जयदेव उनादकट ने भी दो विकेट लिए जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने एक सफलता पाई।
महमूदुल्लाह और कप्तान शाकिब अल हसन (7) रन आउट हुए. अंतिम ओवर में मेहदी मिराज हसन ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सात गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

खराब शुरुआत के बावजूद 166 तक पहुंचा बांग्लादेश

बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने 33 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन सब्बीर रहमान एक छोर पर टिके रहे। 68 के कुल स्कोर पर मुश्फिकुर रहीम (9) का विकेट गिरने के बाद सब्बीर ने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

महमूदुल्लाह 104 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए। महमूदुल्लाह ने 16 गेंदों पर दो चौके लगाए। इसके बाद सब्बीर ने कप्तान शाकिब के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन, शाकिब 133 के कुल स्कोर पर रन आउट कर दिए गए।

भारत जीत रही मुश्किल भरी

भारत ने फाइनल मैच जीत अवश्य हासिल की, लेकिन ये जीत काफी मुश्किल रही। इस जीत के असली हीरो दिनेश कार्तिक रहे, जो अंतिम समय पर पिच आए और महज 8 गेंदों 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर मैच को निकालकर ले गए। भारत की तरफ से खेलने उतरे शिखर धवन ने 7 गेदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। उस समय भारत का स्कोर 32 रन था। इसके बाद पिच पर आए सुरेश रैना 3 बॉल खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। बाद में पिच पर आए लोकेश राहुल ने 14 बॉल पर 24 रन बनाए और जब भारत का स्कोर 83 पर पहुंचा तो वे आउट हो गए। चौथा विकट रोहित शर्मा का गिरा। उन्होंने भारत की तरफ से सबसे अधिक 42 बॉल पर 56 रन बनाए। उनके आउट होने पर भारत का स्कोर 98 रन था। इसके बाद विकेट गिरा मनीष पांडे का। उन्होंने 27 बॉल का सामना करते हुए 28 रन बनाए। उनके विकेट गिरने पर भारत का स्कोर 133 रन पर था। भारत का अंतिम विकेट विजय शंकर का गिरा। उन्होंने 19 बॉल पर 17 रन बनाए। वहीं अंत में भारत की जीत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक ने मैच की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर बंग्लादेश से नागिन डांस करने का मौका छीन लिया।

आपकी अपनी टीम..अपना बिजनेस..मात्र 60 रुपए से आरंभ करे जीवन आधार बिजनेस..और 33 लाख 62 हजार रुपए से अधिक कमाए..साथ में पाए TATA NEXON CAR और TATA SAFARI STORME CAR सहित कई उपहार..अधिक जानकारी के लिए यहां क्ल्कि करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हरियाणा की दमदार छोरी—जिसके सामने आते ही खौफ खाने लगते हैं प्रतिद्वंदी

Jeewan Aadhar Editor Desk

PAK ने कुलभूषण की मां-पत्नी को दी मिलने की इजाजत, 25 दिसंबर को होगी मुलाकात

मैरीकॉम ने रचा इतिहास—जानें विस्तृत जानकारी