हिसार,
गांव दुर्जनपुर के पास हिसार—सिरसा हाइवे पर भयानक सड़क हादसे में आधा दर्जन के करीब युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक है कि तीन युवकों की खोपड़ी कटकर सड़क पर आ गिरी। एक युवक का शव डिवाइडर के उपर से दूसरी तरफ जा गिरा, जबकि एक शव कार में है। शुरुआती तौर पर मृतकों की संख्या 5 बताई जा रही है। लेकिन शवों के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से मृतकों की सही संख्या फिलहाल पता नहीं चल पा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सिरसा की तरफ से आ रही एक कार नेश्नल हाइवे पर अचानक असंतुलित हो गई। असंतुलित कार लगातार डिवाइडर से टकराते हुए पुल पर फतेहाबाद डिपो की रोडवेज बस से टकरा कर रुकी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार लगातार डिवाइडरों से टकराने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और शव बिखरते चले गए। कार के क्षतिग्रस्त होने के कारण तीन युवकों की खोपड़ी तक कट कर सड़क पर जा गिरी। शुरुआती दौर में माना जा रहा है कि कार का टायर फटने के कारण कार अनियंत्रित हुई थी।
सिरसा की तरफ से आ रही थी कार
कार चालकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि कार सिरसा की तरफ से हिसार की ओर आ रही थी। कार के क्षतिग्रस्त होने के कारण कार के नंबर भी सही दिखाई नहीं दे रहे है। अग्रोहा और हिसार की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।