हिसार

बहबलपुर स्कूल में प्रवेश अभियान की शुरूआत, घर-घर जाएगी टीम

हिसार,
निकटवर्ती गांव बहबलपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश अभियान की विधिवत शुरूआत की गई। इस अभियान में विद्यालय की टीम घर-घर जाकर सरकारी स्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रेरित करेंगी। प्राध्यापक कश्मीरी लालन बताया कि विद्यालय ने अपना एक शैक्षणिक कैलेंडर मैसर्ज सतगुरू ट्रेक्टर्स व नरेश जांगड़ा लाडवा के सहयोग से जारी किया है जिसमें विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं, विद्यालय के पिछले 2 वर्षों का उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम, दाखिले के समय किन-किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता व दाखिले के समय कक्षा 1 से 12 के लिए किस अध्यापक से संपर्क करना है, की सारी जानकारी उपलब्ध है। अभियान के शुभ अवसर पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि भजनलाल, एसएमसी प्रधान ईश्वर सिंह, विद्यालय प्रभारी नरेश कुमार, प्राध्यापक लक्ष्मण दास, कश्मीरी लाल, सुमन लता, मुख्याध्यापक मनफूल सिंह, राजबाला, नवनीत कौर, पूजा सिंधु, विनोद कुमारी, अनिता रानी, गीतारानी, पिंकी, निधि, संगीता, मनजीत सिंह, राजीव कुमार, रामपाल सिंह, राजपाल शास्त्री, बंटी, पूनम एबीआरसी, उमेद सिंह, विजेंद्र सिंह व सुरेश कुमार उपस्थित थे।

Related posts

बिजली निगम व पीडब्ल्यूडी कार्यालय में गाया राष्ट्रगान

मुख्यमंत्री ने चौकीदारों का वेतन किया दोगुना,अब 3500 के स्थान पर मिलेंगे प्रतिमाह 7000 रुपये

अखिल भारतीय सेवा संघ की महिला शाखा की बैठक आयोजित