हिसार

तूने खूब दिया सब भक्तों को आज हमारी बारी है…

आदमपुर (अग्रवाल)
लखीराम धर्मशाला में श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में नवरात्रा महोत्सव के छठे दिन गायकार ज्योति चौहान ने अपने भजनों से धमाल मचाया। गायकार ने ‘तूने खूब दिया सब भक्तों को आज हमारी बारी है, ‘शेरांवाली को मनाने हम भी आए है, ‘झोली भरदो मैयाजी, ‘मेला मैया दा आंदा है हर साल, ‘रंग मत डारे रे सांवरिया म्हारो गुजर मारे रे, ‘बंशी बाजेगी और राधा नाचेगी आदि भजनों पर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया।

तिलकधारी ग्रुप द्वारा काली माता की झांकी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर जिला पार्षद राजेश बगला, कृष्णदत्त धमीजा, मांगेराम सिंगला, पपेंद्र ज्याणी, धर्मवीर जांगड़ा, राकेश शर्मा, मा. वजीर सिंह, राजू लंबू, पवन सदलपुरिया, इंद्र सिंगला, प्रदीप बंसल, राजीव शर्मा, अनिल बंसल व जय मां दुर्गा सेवा मंडल व शिव कालोनी सेवा समिति के सदस्यों ने शिरकत की।

सभा के सदस्यों ने आए हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभा के प्रधान राजेंद्र भारती व कोषाध्यक्ष दिनेश गर्ग ने बताया कि अंतिम दिन रविवार 25 मार्च को सुबह साढ़े 9 बजे रामनवमी महोत्सव में फतेहाबाद से ममता मालिया भजन पेश करेंगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना की मांग उठाई

दुर्जनपुर ब्रिज के पास सड़क हादसा, युवक की मौत

आदमपुर में घर-घर जांच करेंगी 20 रैपिड रिस्पांस टीम,अब संक्रमण से लड़ेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम