हरियाणा

सीलिंग के विरोध में दिल्ली बंद का समर्थन करेगा हरियाणा व्यापार मंडल – बजरंग दास गर्ग

चंडीगढ़,
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि 28 मार्च 2018 को सीलिंग के विरोध में व्यापारियों के दिल्ली बंद के का हरियाणा व्यापार मंडल समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा व्यापार मंडल केंद्र सरकार से अपील करता है कि वह दिल्ली के व्यापारियों के हक में एक प्रस्ताव पास कर कोर्ट में जवाब दायर करे और सीलिंग का काम रुकवाने की दिशा में काम करें। अगर दिल्ली में दुकानें सीलिंग कर दी गई तो व्यापारी बर्बाद हो जाएगा।
राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार देश में व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा देने की बात कर रही है। दूसरी तरफ देश की राजधानी से व्यापारियों को उजाड़ा जा रहा है। उसे बचाने के लिए केंद्र सरकार कोई भी कार्य नहीं कर रही। केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार की आपस की लड़ाई में दिल्ली का व्यापारी पिस रहा है। जो देश के व्यापार व उद्योग के हित में नहीं है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के तहत अनेकों प्रकार के अनाप-शनाप टैक्स लगाने का काम किया। आज स्थिती ऐसी बन गई है कि अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को लगातार नाजायज तंग किया जाता है। इसके चलते देश में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू करने के बाद से देश के व्यापारियों का करोड़ों-अरबों रुपए का रिफंड बकाया पड़ा हैं जो सरकार से उसे वापिस नहीं मिल रहा है। इससे व्यापारियों को आर्थिक चपत लग रही है।
बजरंग दास गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को उद्योगों पर ही एक बार जीएसटी लगा देना चाहिए ताकि आम जनता को जो बार-बार जीएसटी ना देना पड़े। उद्योगों पर टैक्स लगाने से देश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और व्यापारियों को इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति मिलेगी। इससे देश में पहले से ज्यादा व्यापार व उद्योग का बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सरकार के खजाने में भी पहले से ज्यादा धन की प्राप्ति होगी।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हरियाणा मंत्रीमंडल बैठक : अब प्रदेश की प्रत्येक पंचायत को होगी लाखों की आमदनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

फायरिंग करके ऑडी गाड़ी छीनी, पुलिस जुटी मामले की जांच में

Jeewan Aadhar Editor Desk

लुवास में होगा पशु अनुसंधान केंद्र स्थापित