फतेहाबाद हरियाणा

कृष्ण बेदी के खिलाफ बार एसोसिएशन ने भेजा कानूनी नोटिस

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
कष्ट निवारण समिति की बैठक में वकीलों से सारी जनता दुखी होने की टिप्पणी करने के मामले में हरियाणा के राज्य मंत्री कृष्ण बेदी के खिलाफ वकीलों ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आज फतेहाबाद बार एसोसिएशन की ओर से मंत्री कृष्ण बेदी को कानूनी नोटिस भेजा गया है।

मंत्री को नोटिस भेजने वाले वकील सुशील कुमार बिश्नोई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नवंबर 2018 में मंत्री कृष्ण मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में जनता के मुद्दों को लेकर एक शिकायत के दौरान वकीलों के बारे में टिप्पणी की थी कि सारी जनता वकीलों से दुखी है। इस संबंध में बार एसोसिशन की ओर से बैठक कर मंत्री बेदी के इस बयान पर निंदा प्रस्ताव पास किया गया था और शिकायत सीएम से लेकर हरियाणा बार कोंसिल को भेजी गई थी।

उन्होंने कहा कि मंत्री बेदी ने अपने बयान पर कोई खेद व्यक्त अब तक नहीं किया है इसलिए अब मामले में बार एसोसिएशन ने मंत्री बेदी को कानूनी नोटिस भेजा है। 10 दिन में यदि मंत्री बेदी अपनी टिप्पणी को लेकर वकीलों के लिए जनता और मीडिया के सामने खेद व्यक्त नहीं जताते हैं तो मंत्री के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर बात ये है कि वकीलों पर की गई टिप्पणी को लेकर अब मंत्री मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सरेआम युवती का अपहरण करके किया दुष्कर्म, पुलिस को लोकेशन मिलने के बाद भी युवती को बचाने में रही असफल

गन्ने की खरीद सुनिश्चित करवाने के लिए गन्ना उत्पादकों ने किया सरकार व प्रशासन का धन्यवाद

स्कूल में जाकर पत्नी पर चला दी गोली, बच्चों में फैली दहशत