हरियाणा हिसार

प्राथनाथ प्रणामी आदर्श कॉलेज में लगा रक्तदान कैंप

हिसार।

गर्मी के मौसम में रक्त की कमी को दूर करने के लिए समाजसेवी संगठनों के बाद अब शैक्षणिक संस्थाएं भी आगे आने लगी है। चौधरीवास स्थित प्राथनाथ प्रणामी आदर्श कॉलेज में एनएसएस यूनिट द्वारा वीरवार को रक्तदान कैंप लगाया। कैंप का उद्घाटन गांव की सरपंच रेखा रानी ने किया, जबकि अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डा. पदम कुमार शर्मा ने की। इस दौरान डा.पदम कुमार शर्मा ने कहा कि गर्मी के मौसम रक्तदान कैंप का आयोजन करना अत्यंत आवश्यक होता है,क्योंकि इस दौरान रक्त की आवश्यकता अधिक होती है रक्तदान शिविर कम लगते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर छोटे—छोटे लगाने चाहिए, ताकि रक्त के एक—एक बूंद का सही इस्तेमाल हो सके। एनएसएस प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आज के कैंप में समान्य अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त की ग्रुपिंग की और रक्त लिया। इस अवसर पर एसएन टेलटिया,डा. प्रतीमा कुमार,पंकज मक्कड़ सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख जल्द होंगे पैरोल पर रिहा—जागी उम्मीद, जानें क्या बोले जेल मंत्री और वरिष्ठ वकील

हिसार में फिर मिला एक कोरोना पाजिटिव, संख्या पहुंची 20

समाज में बहुत बड़ा विषय बन गये नशीले पदार्थ : डीआईजी राणा