हिसार

….तो शायद बच जाती गोबिंद जान

हिसार
गांव न्योली कंला के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के भारत नगर निवासी 40 वर्षिय गोबिंद के रूप में हुई है। वो एक ट्रैक्टर की कंपनी में काम करता था, और किसी काम से गांव न्योली गया था। इस दौरान टी—प्वाइंट के पास एक अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया । हादसे के बाद राहगिरों ने 102 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाकर घायल को हिसार के सामान्य हस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन परिजनों ने इस पर विश्वास नहीं किया और उसे नीजि हस्पताल में ले गए। लेकिन वहां भी उसे मृत करार दिया गया। इसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सामान्य ​हस्पताल वापिस आ गए।
तो बच सकती थी जान
यदि टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके पर रुककर घायल गोबिंद को तुरंत अस्पताल ले आता तो शायद उसे बचाया जा सकता था।टक्कर लगने के बाद गोबिंद सड़क पर गिरा रहा और राहगिरों ने एंबुलेंस को बुलाया और फिर उसे अस्पताल ले जाया जा सके। इस दौरान काफी समय लग गया और घायल गोबिंद को प्राथमिक उपचार नहीं मिल सका।

Related posts

सरकारी अधिकारियों पर नकेल, 3 बार जुर्माना लगा तो चली जायेगी नौकरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

बेसहारा पशु ने ले ली चाचा—भतीजा की जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

संजीवनी कार्यक्रम में उभोक्ताओं को किया जागरूक

Jeewan Aadhar Editor Desk