हिसार

….तो शायद बच जाती गोबिंद जान

हिसार
गांव न्योली कंला के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के भारत नगर निवासी 40 वर्षिय गोबिंद के रूप में हुई है। वो एक ट्रैक्टर की कंपनी में काम करता था, और किसी काम से गांव न्योली गया था। इस दौरान टी—प्वाइंट के पास एक अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया । हादसे के बाद राहगिरों ने 102 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाकर घायल को हिसार के सामान्य हस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन परिजनों ने इस पर विश्वास नहीं किया और उसे नीजि हस्पताल में ले गए। लेकिन वहां भी उसे मृत करार दिया गया। इसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सामान्य ​हस्पताल वापिस आ गए।
तो बच सकती थी जान
यदि टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके पर रुककर घायल गोबिंद को तुरंत अस्पताल ले आता तो शायद उसे बचाया जा सकता था।टक्कर लगने के बाद गोबिंद सड़क पर गिरा रहा और राहगिरों ने एंबुलेंस को बुलाया और फिर उसे अस्पताल ले जाया जा सके। इस दौरान काफी समय लग गया और घायल गोबिंद को प्राथमिक उपचार नहीं मिल सका।

Related posts

अध्ययन से ज्ञान ही नहीं, मन भी होता एकाग्र : युगप्रधान आचार्य महाश्रमण

नामांकन से पहले दिया इस्तीफा, हो गया था मंजूर : जनरल वत्स

सरकार वादा करके भूल गई, उद्योगपतियों और किसानों को भुगतना पड़ रहा है खमियाजा—बजरंग दास गर्ग