हिसार

नियमित हवन-यज्ञ करने से वातावरण में फैले विषाणु होते नष्ट : सुखदेवानंद महाराज

हिसार,
हमें नियमित रूप से अपने घरों में हवन यज्ञ करना चाहिए या प्रतिदिन गाय के गोबर के उपलों को जलाकर गूगल पाउडर का धुआं अपने घरों में अवश्य करते रहना चाहिए ताकि कोरोना वायरस जैसे विषाणुओं से बचा जा सक,। वहीं हवन-यज्ञ हमारे आसपास के वातावरण में फैले विषाणुओं को समाप्त करने में भी अहम भूमिका निभाता है।
यह कहना है गौ सेवार्थ आश्रम में स्वामी सुखदेवानंद महाराज का। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कफ्र्यू के आह्वान के दौरान आश्रम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं ने अपने घर पर रहकर व आश्रम के सभी लोगों ने उसका पूरा समर्थन किया। गौ सेवार्थ ट्रस्ट के प्रधान मास्टर रोहताश ने बताया कि वहीं सायं 5 बजे आश्रम के सदस्यों ने आश्रम में व अपने घरों में थाली व ताली बजाकर कोरोनावायरस निपटने में लगे देश के सभी चिकित्सकों, समाजसेवी संस्थाओं, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारियों व इस वायरस से लडऩे में अपनी भूमिका निभाने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। प्रधान मास्टर रोहताश ने कहा कि इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे सावधानी बरतने की जरूरत है।

Related posts

आदमपुर : 627 लोगों में 1 मिला संक्रमित, कोरोना पर जीतने लगा आदमपुर

एचएयू में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन 4 को

रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं डीजल के दाम, पेट्रोल भी नहीं है पीछे, यहां जानें आज का भाव

Jeewan Aadhar Editor Desk