हिसार

अपराधियों के हौसले बुलंद,व्यापारी खौफ में—बजंरग गर्ग

हांसी,
गारमेंट शोरूम के मालिक मयंक से अपराधियों द्वारा 50 लाख की फिरौती मांगने के विरोध में हांसी की मार्केट दूसरे दिन भी बंद रखकर व्यापारियों ने धरना दिया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि अपराधियों की पहचान होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन 72 घंटे बीतने के बाद भी उन्हें नहीं पकड़ पाई। इतना ही नहीं घटना के बाद भी अपराधियों ने हांसी में अनेक दुकानों में चोरी करके पुलिस प्रशासन को चुनौती देने का काम किया है।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा के साथ-साथ हिसार जिले में लगातार चोरी, फिरौती, लूटपाट, हत्या आदि वारदातों की बाढ़—सी आ गई है। हरियाणा में लगातार आपराधिक घटनाएं होने के कारण प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से भयभीत है। सरकार सिर्फ झूठी घोषणा व वायदे के सिवाय कुछ नहीं कर रही है। जिसके कारण सरकार के प्रति प्रदेश के व्यापारी व आम नागरिकों में बड़ा भारी रोष है।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार व पुलिस प्रशासन को व्यापारी व आम जनता की जानमाल माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए।
इस धरने पर पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, हांसी सर्व व्यापार मंडल प्रधान बजरंग बंसल, हांसी व्यापार मंडल प्रधान प्रवीन तायल, एसडी कॉलेज रोड मार्केट एसोसिएशन प्रधान व पार्षद अजय सैनी, पार्षद सुमन शर्मा, महासचिव राजीव शर्मा, सब्जी मंडी एसोसिएशन प्रधान रमेश भुटानी, राजेन्द्र ठाकुर, संजय गांधी, ऑटो मार्केट एसोसिएशन प्रधान जयसिंह पाली, अनाज मंडी प्रधान राम अवतार तायल, व्यापार मंडल प्रदेश महासचिव शितल जैन, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, किरायण प्रधान गुलशन मक्कड़, डा.बलवन्त मित्तल, कपड़ा एसोसिएशन रमेश मेहता, प्रवीन गोदारा, रवि बत्तरा, राजू बत्तरा, लीलू गोयल, सरदार बिटू, राजेश कासनी, दिनेश गोयल, विजय गर्ग आदि व्यापारियों ने भी संबोधित किया।

Related posts

एन्हासमेंट से त्रस्त सेक्टरवासियों ने किया हुडा कार्यालय का घेराव

हार्ट के रोगों की ओ.पी.डी हिसार में शीघ्र शुरू होगी

हिसार : डिप्टी स्पीकर ट्रैक्टर चलाकर कर रहे हैं तिरंगा यात्रा की अगुवाई

Jeewan Aadhar Editor Desk