हरियाणा

अजय चौटाला ने मांगी पैरोल, 19 जून को होगी सुनवाई

नई दिल्ली
इनेलो नेता अजय चौटाला ने भांजी की शादी में शिरकत करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय से पैरोल की मांग की है। जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोप में 10 साल की सजा काट रहे अजय चौटाला ने अपनी अर्जी में कहा है कि भांजी की शादी में शामिल होने के लिए उन्हें पैरोल दी जाए। क्योंकि हरियाणा की संस्कृति के अनुसार भांजी की शादी में मामा को भात जैसी महत्वपूर्ण रस्म निभानी होती है। साथ ही फेरे में भी मामा का उपस्थित होना जरूरी होता है। इसके साथ ही अजय चौटाला ने 1 महिने की पेरौल और मांगी है। उन्होंने कोर्ट से कहा है कि 28 जून से 12 जुलाई तक चलने वाली पीजी डिप्लोमा की परीक्षा तैयारी करने के लिए उन्हें आवश्यक एक माह की पैरोल दी जाए। दिल्ली हाइकोर्ट ने दिल्ली सरकार से इस पर अपना स्टैंड साफ करने को कहा है। अब इस मामले 19 जून को अगली सुनवाई होगी।

Related posts

500 के नकली नोट से छोटे दुकानदार हुए परेशान, थाने में दी रिपोर्ट

भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर के काफिले पर हमला, भागकर बचाई जान

आदमपुर में 1991 से जीत के लिए तरस रही BJP