देश

मानहानि केस : केजरीवाल और संजय सिंह ने जेटली से मांगी माफी

नई दिल्ली,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगातार अपनी गलती का एहसास हो रहा है, इसके बाद वो हर उस नेता से माफी मांग रहे हैं, जिनके खिलाफ उन्होंने गंभीर आरोप लगाए थे। इस कड़ी में बिक्रिम सिंह मजीठिया, नितिन गडकरी और कपिल सिब्बल के बाद केजरीवाल ने अब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी सॉरी लिखकर भेज दिया है।

मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी ने भी लिखित में अरुण जेटली को माफीनामा भेजा है।

अरुण जेटली उन्हें माफ करेंगे या नहीं ये अभी देखना होगा। हालांकि, बीजेपी नेता नितिन गडकरी, अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल केजरीवाल को माफ कर चुके हैं और मानहानि केस वापस ले चुके हैं।

ये है आरोप

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अरुण जेटली पर डीडीसीए के अध्यक्ष पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद वित्त मंत्री जेटली ने आप नेताओं के खिलाफ 10 करोड़ रुपए की मानहानि का केस दर्ज कराया था। जेटली ने केजरीवाल के अलावा आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था।

अरविंद केजरीवाल और अरुण जेटली की कई बार कोर्ट में पेशी हो चुकी है। दोनों से सवाल जवाब भी हो चुके हैं। लेकिन अब तक इसका कोई निर्णय नहीं निकल सका है। अब देखना होगा कि क्या अरुण जेटली केजरीवाल को माफ करेंगे?

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

टक्कर लगी..युवक हवा में उछला..धड़ाम जमीन पर गिरा..उठा और बाइक पर चल दिया-VIDEO

Jeewan Aadhar Editor Desk

बीजेपी के संसदीय दल की बैठक, संसद में कांग्रेस के हमले पर बनेगी रणनीति

Jeewan Aadhar Editor Desk

अयोध्या केस : मध्यस्थता के जरिए निकलेगा हल, 3 सदस्यीय पैनल गठित

Jeewan Aadhar Editor Desk