उत्तर प्रदेश देश हरियाणा

CCTV कैमरे में कैद हुआ विकास दुबे! हरियाणा पुलिस हुई अलर्ट

नई दिल्‍ली,
कानपुर एनकाउंटर केस में हिस्‍ट्रीशीटर विकास दुबे को खोज रही पुलिस को अब तक सबसे बड़ा सुराग मिला है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उसको घटना के बाद से पहली बार हरियाणा में फरीदाबाद के बड़खल चौक पर स्थित श्री सासाराम होटल में देखा गया है। होटल के मालिक के मुताबिक ये आदमी साढ़े बारह बजे श्री सासाराम गेस्ट हाउस में अपने एक साथी के साथ आया था। उसने अपना नाम अंकुर बताया था। थोड़ी देर के लिए रूम लेने की बात की थी लेकिन पहचान पत्र मांगने पर उसने अपना पेन कार्ड दिया था जो साफ नहीं था। कोई और पहचान पत्र दिखाने को जब बोला गया तो वो अपने साथी के साथ वापस चला गया।

उसके दो घंटे बाद पुलिस पहुंची। हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच गई थी। पुलिस को कुछ नहीं मिला। पुलिस होटल के सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ लेकर गई है। विकास दुबे या उसके किसी साथी को पुलिस अपने साथ नहीं ले गई है। यूपी पुलिस इस मामले में हरियाणा पुलिस के संपर्क में है और हरियाणा में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। इसके साथ ही यूपी एसटीएफ टीम की निगाहें मध्य प्रदेश और राजस्थान पर भी टिकी हैं।

Related posts

भिवानी से कानपुर जाने वाली कालिंदी एक्‍सप्रेस में GRP के सिपाहियों ने TTE को बेरहमी से पिटा

पत्नी—प्रेमिका और बच्चों के साथ बिजनेसमैन की आत्महत्या—साढू बना कारण

आदमपुर: घर से निकले 7 दोस्त, 6 की मौत-1 गंभीर, शादी से लौटते समय हुए हादसे में 6 युवाओं की दर्दनाक मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk