हिसार,
दलितों का प्रदर्शन हिसार में भी उग्र हो गया। करीब 2 बजे दलितों का एक समुह लघुसचिवालय की तरफ कूच कर रहा था। पुलिस ने उन्हें रोका तो वहां दलित हिंसक हो उठे। इसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज करके उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इस दौरान लघुसाचिवालय की तरफ आने वाले सभी रस्तों को बंद कर दिया गया। नहर के पास धुएं के बड़े गुंबार देखने को मिल रहे है।
वहीं फोरव्हीलर चौक पर पुलिस ने दलितों पर लाठिचार्ज करके उन्हें वहां से खदेड़ दिया। कांग्रेस भवन के पास एक बस पर पथराव किया गया। बस के शीशे तोड़ दिए गए। इसके बाद हिसार डिपो का परिचलन 2 बजकर 15 मिनट पर रोक दिया गया। सभी बसों को डिपो में खड़ा करने का आदेश दे दिए गए। प्राइवेट बसों को अड्डे से बाहर निकाल दिया गया।
उग्रभीड़ ने सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस भवन के आसपास किया। यहां भीड़ ने पहले एक बस के शीशे तोड़े। इसके बाद उन्होंने दुकानों के खड़ी कारों के शीशों को तोड़ना आरंभ कर दिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग करके उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शांतिपूर्वक आ रही भीड़ यहां अचानक उग्र हो गई। इसके बाद उन्होंने उत्पात मचाना आरंभ कर दिया। हलांकि पुलिस ने पूरी स्थिती को कुछ ही मिनटों में काबू कर लिया।
इस दौरान पत्थरबाजी के कारण कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी। वहीं लक्ष्मीबाई चौक पर भी पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर—बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। यहां पर कई पुलिसकर्मियों को पत्थराव के कारण चोट लगी। फोर व्हीलर चौक पर सिटी थाना प्रभारी को भी चोट लगी। हालांकि यहां भी पुलिस ने 15—20 मिनट में स्थिती पर काबू पा लिया।
ध्यान रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज हिसार में है। ऐसे में प्रशासन किसी भी प्रकार की यहां लापरवाही नहीं बरत रहा है।