फतेहाबाद

इनेलो : निशान सिंह ने पार्टी छोड़ने के दिए संकेत

टोहाना (नवल सिंह)
इनेलो में अब टूट होती दिखाई देने लगी है। गुरुवार को इनेलो कार्यकारिणी में फेरबदल करते हुए टोहाना से पूर्व विधायक निशान सिंह को किसान सैली के प्रदेशाध्यक्ष के दायित्व से मुक्त कर दिया। दायित्व मुक्त किए जाने पर निशान सिंह ने कहा कि चौ.ओमप्रकाश चौटाला पार्टी के मालिक है। वे किसी को भी पद दे सकते व हटा सकते है।
उन्होंने कहा कि वे कुछ दिन पूर्व पार्टी सुप्रीमों के समक्ष जाकर पार्टी में अपमान सहकर नहीं रहने की बात कही थी। निशान सिंह से जब अन्य पार्टियो के संपर्क में होने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति में हर तरह की संभावनाए होती है। वे हर पार्टी के संपर्क में है। सिंह ने कहा कि वे इसको लेकर अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे है, जो भी होगा साथियों के कहे अनुसार जल्द निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि निशान सिंह पिछले लंबे समय से पार्टी की गतिविधियों से यह कहकर दूर रह रहे थे कि अपमान सहकर नहीं रहा जा सकता।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कमेटी का दावा : गांव सिधानी में कैंसर के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की बातें निराधार

मिशन एडमिशन: नवोदय स्कूल में कक्षा 6वीं व 9वीं में प्रवेश के​ लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे

Jeewan Aadhar Editor Desk

दोस्त ने किया दगा.. नायब तहसीलदार, पटवारी सहित 5 पर हुआ मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk