आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर के बैकुंठ धाम में रविवार को जय मां दुर्गा सेवा मंडल द्वारा 2 लाख 51 हजार रुपये की लागत से बनवाए गए शैड और आरा मशीन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पं. पवन शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से आरा मशीन चलवाकर जनसमर्पित की। बैकुंठ धाम सेवा समिति के प्रधान सुभाष अग्रवाल ने बताया कि श्माशान में लकडिय़ों को चिरने के लिए आरे की व्यवस्था न होने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लकडिय़ों को पहले चिरने के लिए बाजार में लेकर जाना पड़ता था, फिर वापस लाना पड़ता था। मंडल के सदस्यों ने जगराते में चढ़ावे में आई राशि से 2 लाख 51 हजार रुपये की लागत से बैकुंठ धाम में शैड और आरा मशीन लगवाई है। प्रधान राजकुमार लंबू ने बताया कि मंडल द्वारा बीमार व्यक्ति की दवाई और जरुरतमंद कन्याओं की शादी में यह राशि खर्च की जाती है। इस मौके पर सतीश गोयल चेयरमैन, मंगत बंसल, सतपाल भांभू, विनोद सोनी भजनलाल, प्रदीप बंसल, जुगल रेवड़ी, बजरंग शर्मा, युद्धिष्ठर बंसल, अशोक गोयल, सुरेंद्र बंसल सीनू, पवन सदलपुरिया, पर्वत सोनी, संदीप बिलेवाल, अमित अग्रवाल, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।