आदमपुर(अग्रवाल)
भीषण गर्मी के मौसम में राहगीरों के कंठ सूखते हैं। हैंडपम्प के न होने की वजह से राहगीरों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने का आदमपुर की धार्मिक संस्था श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारिणी सभा ने बीड़ा उठाया है। गर्मी के मौसम को देखते हुए जनसहयोग से राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए कस्बे के अलग-अलग स्थानों में पानी की टंकियां रखवाई है।
सभा के प्रधान राजेंद्र भारती और कोषाध्यक्ष दिनेश गर्ग ने बताया कि पिछले कई सालों से प्रचारिणी सभा कस्बे के प्रमुख चौराहे व भीड़-भाड़ वाले इलाके में पानी की टंकियां रखवाती है। इन टंकियों में प्रतिदिन 100 से ज्यादा कैम्पर लगते है। लगभग 7 महीने तक चलने वाली इस जलसेवा के अंतर्गत पानी की टंकियां रखी गई है। पहली टंकी भादरा रोड पर, दूसरी टंकी दड़ौली रोड पर रेल फाटक के पास, तीसरी टंकी भट्टू बस स्टॉप पर व चौथी टंकी बाइपास चौक पर रखवाई गई है। इन सभी प्रमुख स्थानों पर राहगीरों व मुसाफिरों का आना-जाना लगा रहता है। इन टंकियों के अलावा यहां कोई भी ठंडे पानी का प्रबंध नहीं है।