हिसार

कोरोना का प्रकोप खत्म, अदालतों की कार्रवाही शुरू करवाई जाए : बार एसोसिएशन

बार एसोसिएशन ने जिला जज से मिलकर की मांग

हिसार,
कोरोना महामारी के चलते गत वर्ष मार्च से बंद पड़ी अदालती कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने की मांग पर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई के नेतृत्व में जिला एवं सेशन जज अरुण कुमार सिंगल से मिले और उनसे मिलकर अदालतों की नियमित कार्यवाही शुरू करवाने की मांग की। एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने कहा कि कोरोना का प्रकोप भी अब लगभग कम हो गया है और अदालती कार्यवाही को छोडक़र सभी आम जन गतिविधियां भी लगभग शुरू हो गई है, जिनमें सभी सरकारी कार्यालय, निजी कार्यालय, बाजार आदि शामिल है। अदालती कार्यवाही बंद होने से बहुत से नए वकीलों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि रविवार को इस विषय को लेकर चंडीगढ़ में बार काउंसिल भवन में पंजाब व हरियाणा के सभी बार प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी जिसमे निर्णय लिया गया कि जब सब कुछ नियमित हो चुका है तो अदालतें भी खुलनी चाहिए।
इस मौके पर बार के सचिव एडवोकेट संदीप बूरा से बताया कि सेशन जज साहब ने पदाधिकारियों की बात को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में उचित कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बार पदाधिकारियों ने अपने सुझाव देते हुए जिला जज से आग्रह किया है कि अदालतों में जिन मुकदमों में केवल फाइनल बहस होनी है या जिनमें बिना मुवक्किल के केवल वकील की उपस्थिति से सुनवाई की जा सकती है, उन को नियमित रूप से सुना जाए ताकि कार्यवाही की शुरुआत हो सके। सचिव एडवोकेट बूरा ने कहा कि अदालती कार्यवाही प्रारम्भ होने पर बार एसोसिएशन की तरफ से कोरोना को लेकर जरूरी सावधानी रखी जायेगी। इस अवसर पर एसोसिएशन के उप प्रधान एडवोकेट राजेश यादव, सह सचिव पीयूष तापडिय़ा, कोषाध्यक्ष सीताराम भाटी भी मौजूद रहे।

Related posts

मिशन प्रगति संस्था के तत्वावधान में सेल्फ डिफेंस कैंप के समापन समारोह का आयोजन

विद्यार्थी जीवन में सीखी गई सामाजिक जिम्मेदारियां व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन की पूंजी : कुलपति बीआर कम्बोज

Jeewan Aadhar Editor Desk

विमुक्त-घुमंतू/डीएनटी जातियों ने मांगा अनुसूचित जनजाति का आरक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk