हिसार,
पत्रकार कुलश्रेष्ठ कक्कड़ व उसके भाई दीपक कक्कड़ की आत्मा की शांति के लिए शांति नगर स्थित ब्रहमज्ञान कुटिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। राजनीति, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों आदि ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर विधायक डा. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री प्रो. छत्रपाल सिंह, प्रो. सम्पत सिंह, नगर निगम मेयर शकुंतला राजलीवाल सहित प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक डा. कमल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुलश्रेष्ठ व उसके भाई के निधन पर गहना दु:ख प्रकट किया है। आज वे श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री के विशेष आग्रह पर यहां उपस्थित हुए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कुलश्रेष्ठ के परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता व सरकारी सुविधाएं मुहैया करवाने का पूरा आश्वासन दिया है। दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पीडि़त परिवार के साथ है और परिजनों को हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
यह बहुत ही दुखद घटना है। कुलश्रेष्ठ एक जुझारू पत्रकार थे और अपने कार्य के प्रति पूरी तरह से समर्पित थे। उनके जाने से मीडिया जगत में जो रिक्तता आएगी उसे भरना काफी मुश्किल कार्य होगा। उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल को राजस्थान के राजलदेसर कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर भीषण सडक़ हादसे में हिसार के पत्रकार कुलश्रेष्ठ व उनके भाई बैंक मैनेजर दीपक कक्कड़ का निधन हो गया था।
previous post