फतेहाबाद

राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने रेहड़ी संचालकों को रोजगार चलाने के लिए उचित जगह मुहैया करवाने का दिया आश्वासन

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शनिवार को जिलाधिकारियों के साथ हंस मार्केट का दौरा किया और वहां पर व्यापारियों व रेहड़ी संचालकों से मुलाकात की। राज्य मंत्री के साथ उपायुक्त डॉ हरदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, जिला प्रधान वेद फुलां, पूर्व विधायक स्वतंत्र बाला चौधरी, पार्षद शम्मी ढिंगड़ा, ईओ अमन ढांडा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

राज्य मंत्री ने रेहड़ी संचालन एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार और जिला प्रशासन उनको हंस मार्केट के नजदीक ही एक जगह मुहैया करवाएंगी, जिस पर वे अपनी रेहड़ी लगाकर अपना रोजगार कर सकते हैं। उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि वे 5 सदसीय कमेटी बनाए और इस बारे उपायुक्त से बैठक कर जगह का चयन करे। इसके अलावा राज्य मंत्री ने हंस मार्केट के दुकानदारों से भी मुलाकात की और कहा कि हंस मार्केट में बने प्लेटफॉर्म को छोटाकर वहां पर सडक़ का निर्माण करवाए जाने पर अपनी सहमति दे।

सरकार उनकी मांग को पूरा करेगी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि सभी दुकानों के आगे पांच फीट के स्थान को छोडक़र बाकी स्थान पर प्लेटफॉर्म को तोडक़र सडक़ का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए सभी दुकानदार अपनी सहमति प्रकट कर दे और जिला प्रशासन के साथ बैठक कर हंस मार्केट में स्थापित अतिक्रमण को हटाने में सहयोग करे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आत्महत्या के लिए मजबूर करने के जूर्म में डीएसपी, एसआई व हैडकांस्टेबल पर मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

रेखा शाक्य ने किसानों से की कोरोना से बचाव की अपील

दोस्त ने किया दगा.. नायब तहसीलदार, पटवारी सहित 5 पर हुआ मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk