रेवाड़ी,
डहीना गांव में लोहे की रॉड से हमला करके एक किसान की हत्या करने का मामला समाने आया है। वारदात के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक, डहीना गांव के रहने वाले बलराज ने गांव के ही एक व्यक्ति से खेत बंटाई पर लेकर सरसों की फसल उगाई थी। बीती शाम जब बलराज की मां अौर पत्नी सरसों निकाल रही थी तो इस दौरान गांव का एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर वहां आया अौर खुद को खेत का मालिक बताकर वहां हल जोतने लगा। विरोध करने पर उसने दोनों महिलाअों के साथ मारपीट शुरू कर दी। तभी मौके पर आए बलराज पर उसने लोहे की राड से हमला बोल दिया और लहूलुहान हालत में छोड़ मौके से फरार हो गया। उसे तुरंत ट्रामा सैंटर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बलराज अपने पिता की इकलौती संतान थी। कुछ साल पहले उसके पिता की भी किसी झगड़े के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।