सिंगरौली,
मध्य प्रदेश में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सीधी जिले में स्थित सोन नदी में एक ट्रक गिर गया। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
सीधी जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर बहरी हनुमना मार्ग पर बारात ले जा रहा मिनी ट्रक सोन नदी पर बने जुगदहा पुल से गिर गया। यह हादसा रात करीब साढे़ दस बजे हुआ। मिनी ट्रक को नदी से ऊपर निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह मिनी ट्रक पुल की दीवार से टकराकर करीब 60 से 70 फुट नीचे नदी के सूखे हिस्से में गिरा है। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए इस मिनी ट्रक को गैस कटर से काटा जा रहा है, ताकि इसमें फंसे लोगों को बचाया जा सके। यह बारात सिंगरौली जिले के जुगनी से सीधी जिले के अमिलिया जा रही थी।
21 people have died in the accident & many have been injured. The injured have been taken to the hospital for treatment: Dilip Kumar, Collector on the accident that took place in Sidhi, #MadhyaPradesh where a truck fell into river Son. pic.twitter.com/f1Ouc8iXzM
— ANI (@ANI) April 17, 2018
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर दिलीप कुमार पहुंच गए। उन्होंने बताया अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर रूप से जख्मी हैं। सभी घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया है।