पठानकोट,
ढाकी गांव में एक गाड़ी संदिग्ध अवस्था में वीरवार शाम मिलने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने इस संदिग्ध गाड़ी की तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर मालिक से संपर्क किया। बाद में वह मौके पर पहुंचा तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक, गांव के भीतरी मांग पर संदिग्ध अवस्था में खड़ी गाड़ी (डी.एल.3सी.के./4348) को लेकर ग्रामीण आशंकित हो उठे थे। ग्रामीणों में भय थ कहीं ये गाड़ी किसी गलत कार्य के लिए प्रयोग करके तो यहां नहीं छोड़ी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब नंबरों के आधार पर मालिक से संपर्क किया तो पता चला कि गाड़ी क्षेत्र के ही एक किसान की थी। गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसलिए वह उसे रस्ते में छोड़कर घर आ गया था। इसकी पुष्टि डिवीजन नं.2 के इंचार्ज रविन्द्र सिंह रूबी ने की।